16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

विराट Kohli कोहली के 15 साल बड़े बेमिसाल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे विराट कोहली ने आज से ठीक 15 साल पहले यानी 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसी दिन दिल्ली के एक युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपने नाम का
डंका बजाया था।

विराट का नाम पहले से ही भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा चुका था। क्योंकि उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम को अपनी कप्तानी में 2008 में विश्व कप जीता चुके थे। उस समय कई लोगों को इस युवा खिलाड़ी और उनके डेब्यू से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन सबकुछ योजना के अनुसार नहीं हुआ।

कोहली ने डेब्यू मैच में बनाए थे 12 रन

कोहली अपने पहले मैच में सिर्फ 12 रन पर आउट हो गए। हालांकि, दिल्ली के बल्लेबाज ने मेहनत की और सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर रहे। इसके बाद जो हुआ वह जादुई था और खेल के इतिहास में सबसे उल्लेखनीय करियर में से एक था।

वनडे डेब्यू वर्ल्ड कप में जड़ा था शतक

कोहली जल्द ही वनडे टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी बन गए और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे। 2 फरवरी को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली। फाइनल मैच में गौतम गंभीर के साथ मिलकर एक बेहरतरीन साझेदारी की। इसके बाद से तो विराट ने कई उपलब्धियां अपने नाम की।

आइए कोहली के कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं…..

पहला वनडे शतक

साल 2009 में भारत के लिए कोहली ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जडा। ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 114 गेंद पर 107 रन की पारी खेली थी।

टी-20 डेब्यू

विराट कोहली ने 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया। पहले मैच में नाबाद 26 रन बनाए।

पहला टेस्ट शतक

विराट ने अपना पहला टेस्ट शतक 24 जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में बनाया था। कोहली ने पहली पारी में 116 रन बनाए थे।

बने पूर्णकालिक कप्तान

मेलबर्न में 2014 में टेस्ट मैच के दौरान एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद विराट को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। 2017 में विराट कोहली ने वनडे टीम की कप्तानी संभाली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles