21.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा होता है वही खेल में शामिल होता है- मंत्री जीतू पटवारी

मंदसौरे। मंदसौर एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय अन्तर विश्वविद्यालयी पुरुष एवं महिला हॉकी प्रतियोगिकता का शुभारंभ खेल एवं युवा कल्याणए उच्च शिक्षा विभागए मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जीतू पटवारी द्वारा किया गया राज्य स्तरीय अन्तर विश्वविधालयी पुरुष एवं महिला हॉकी प्रतियोगिकता में विजय के पश्चात विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस अवसर पर मंत्री से पटवारी द्वारा कहा गया कि खेल से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती हैं। नकारात्मक कभी नहीं। जो व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ा होता हे। वही खेल में शामिल होता है। ऐसे खिलाड़ी जो खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैंए उन्हें नौकरियों में 5: आरक्षण दिया जाएगा। इस तरह की पहल मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की है। उन्हें जीवन की सुरक्षा की गारंटी प्रदान की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले एवं छुपी हुई प्रतिभा सामने निकल कर आये। इसके लिए खेल विभाग द्वारा भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि हॉकी स्पोर्ट्स में और क्या विस्तार हो सकता है इसके लिए प्रपोजल बनाकर भेजें। राष्ट्रीय स्तर के खेलो की प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश देश मे प्रथम स्थान पर आए इसके लिए प्रयास किए जा रहे। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याणए उच्च शिक्षा विभागए मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जीतू पटवारीए सुवासरा विधायक श्री हरदीपसिंह डंगए मन्दसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदियाए नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेखए कालापीपल विधायक श्री कुणाल चौधरीए नागदा विधायक श्री दिलीप गुर्जरए आलोट विधायक श्री मनीष चावलाए राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय मंदसौर की ष्जन भागीदारी समितीष् के अध्यक्ष श्री राजेश रघुवंशीए पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिलए श्री प्रकाश रातड़ियाए श्री परशुराम सिसोदियाए श्री श्यामलाल जोकचन्दए जिला व जनपद सदस्यए मण्डल अध्यक्षए सभी जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्री मनोज पुष्पए पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरीए सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषभ गुप्ता एएडिशनल एसपी श्री मनकामना प्रसादए जिलाधिकारीए खिलाड़ीए विद्यार्थीए कर्मचारीए पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles