भोपाल। सुशील सिंह की घातक गेंदबाज़ी की मदद से भोपाल बार रेड टीम पहुंची फ़ाइनल में
उज्जैन मैं खेली जा रही राज्य स्तरीय अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भोपाल बार रेड टीम व उज्जैन बार एसोसीएशन की टीमों के बीच सेमी फ़ाइनल मैच खेला गया ।भोपाल के कप्तान प्रदीप दुबे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया ,और भोपाल टीम ने फ़रहान अली के आतिशी अर्धशतक (51रन 27गेन्द ) , मनीष शुक्ला के 24 रन व मनीष यादव के 22 ,व श्रेय राज सक्सेना के 18 रनो की मदद से 20 ओवर में कुल 142/9 रन बनाए ।
उज्जैन बार की ओर से लव व्यास ने 4 विकेट जबकि सतीश ने 3 ,राहुल ने 2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए उज्जैन की टीम 132/10 रन ही बना सकी ,रवि शर्मा ने 40 रन जबकि प्रदीप व रूपेश ने 29 —29रन बनाए ।
भोपाल की ओर से डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ने घातक गेन्दबाज़ी करते हुए 4 ओवर मैं 22 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि योगेश मर्सकोले को 2 विकेट व राजेश कुमार व भरत सिंह तोमर को 1-1 विकेट प्राप्त हुए ।
इस प्रकार भोपाल ने मैच को 10 रन से जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। आज मैच में शानदार गेन्दबाज़ी के लिए डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
फ़ाइनल मैच कल प्रातः 10 बजे भोपाल बार रेड टीम विरुद्ध बैतूल बार टीम खेला जाएगा ।