भोपाल। सुभाष दो विकेट और 30 रन के दोहरे प्रदर्शन की मदद से पत्रिका ने इंडिपेंडेंट मेल को दो विकेट से हराकर 24वें आईईएस स्कूल- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां 29 जनवरी को उसका सामना दैनिक भास्कर से होगा। कार्पोरेट वर्ग के मुकाबले में रिआन वाटर ने सौमलिया ग्रुप को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। कार्पोरेट वर्ग का फाइनल 30 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें रिआन वाटर का सामना जेएसडब्ल्यूएस से होगा।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में इंडिपेंडेंट मेल 14.5 ओवर में 85 रनों पर आउट हो गई। इसमें ललित ने 26 रन बनाए। पत्रिका की ओर से भारत और कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में पत्रिका ने जरूरी रन 14.5 ओवर में आठ विकेट पर बना लिए। इसमें सुभाष 30 के अलावा वॉमिक खान ने 28 रनों की पारी खेली। सुभाष राधारमन मैन आॅफ द मैच चुने गए। उन्हें भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के संयुक्त सचिव मुमताज खान ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में सौमलिया ग्रुप ने नौ विकेट पर 159 रन बनाए। इसमें तुषार ने 52 और प्रभात शुक्ला 28 और अतुल ने 25 रन बनाए। शेखर दीक्षित ने तीन विकेट लिए। अभिषेक गुरू और विवेक परमार को दो-दो विकेट मिले। जवाब में रिआन वाटर ने जरूरी रन 19.5 ओवर में चार विकेट पर बनाए। इसमें अभिषेक ने 83 रनों पारी खेली। जबकि राहुल ने 34 और शेखर दीक्षित ने 31 रन बनाए।
आज का मैच
सेमीफाइनल
एनएसटी बनाम राज एक्सप्रेस सुबह 9.00 बजे से