भोपाल। 3 ईएमई सेंटर, रतलाम कार्पोरेशन, एलएनआईपीई ग्वालियर व सतना जिला ने अपने क्वार्टर फायनल मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए यहॉ खेला जा रही मप्र स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप के पुरूष वर्ग के सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया। महिला वर्ग में भोपाल जिला, ग्वालियर जिला, एसटीसी जबलपुर व इंदौर कार्पोरेशन की टीमें अंतिम चार में पहुॅच गई हैं।
आज मैचों के दौरान खिलाडियों का परिचय दीपक गांगले, भेल सिविल विभाग से कराया गया। इस अवसर पर आयोजन सचिव मनोज गायकवाड, एमडी गोडबोले, संजय श्रीवास, मनोज बुद्धिराज, अशोक भांड, जीडी गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह, निर्मल बोवडे, योगेन्द्र, सुंदरलाल, अतुल श्रीवास्तव, देेवेन्द्र रावत, धर्मेन्द्र तोगडे सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
स्थानीय भेल आगा क्लब, पिपलानी, ए-सेक्टर पर पुरूष वर्ग के पहले क्वार्टर फायनल में खिताब की प्रबल दावेदार ईएमई सेंटर के कोच असद खान ने मैच की शुरूआत फुल कोर्ट डिफेंस की रणनीति से की। जिसका फायदा उन्हें मिला और पहले ही क्वार्टर में ईएमई ने तेजतर्रार भिण्ड के विरूद्ध 27-13 अंकों की बढत बनाई। ईएमई ने पूरे मैच में शानदार लॉग शूटिंग व अर्ली अटैक से भिण्ड के खिलाडियों को खुलकर खेलने नहीं दिया। मध्यांतर तक ईएमई ने निर्णायक 43-25 की बढत बना ली थी। विजेता टीम से लक्ष्मण थापा ने 8 थ्री पॉइंटर सहित 29, बी राजू ने 18, प्रमोद ने 17 अंक बनाए। भिण्ड की ओर से जूनियर इंटरनेशनल हर्ष व पुनीत ने 10-10 अंकों का योगदान दिया।
पुरूष वर्ग के अन्य क्वार्टर फायनलों में गत विजेता रतलाम कार्पोरेशन ने आरसीसी भोपाल को 74-57 से, एलएनआईपीई ग्वालियर ने उज्जैन कार्पोरेशन को 67-60 से, सतना जिला ने इंदौर जिला को 63-40 अंकों से पराजित किया।
महिला वर्ग के अंतर्गत भोपाल जिला ने रायसेन जिला को 38-30 से, ग्वालियर जिला ने दमोह जिला को 32-25 से, एसटीसी जबलपुर ने आरसीसी भोपाल को 53-29 से तथा इंदौर कार्पोरेशन ने भोपाल कार्पोरेशन को 67-34 अंकों से शिकस्त देकर सेमीफायनल में प्रवेश किया।