33.9 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

अंकुर अकादमी ने एनसीसीसी रेड को हराया

भोपाल। मैनआफ मैच ध्रुवराज अवस्थी (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से अंकुर अकादमी ने एनसीसीसी रेड को दो विकेट से हराकर नेटलिंक बीएसएनएल कप अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांचक जीत दर्ज की है। मंडीदीप में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में एनसीसीसी ने 36.2 ओवर में 155 रन बनाए। इसमें अमित ने 27, राज ने 28 और गौरांग ने 15 रनों की पारी खेली। ध्रुवराज के अलावा राजवीर वैद्य को 3 सफलता मिली। जवाब में अंकुर अकादमी ने जरूरी रन 44 ओवर में 8 विकेट पर बना लिए। इसमें सचित बब्बर ने 44, प्रियांशु प्राण ने 27 तथा अविरल सिंह ने 20 रन बनाए। अंतिम और चेतन ने 3-3 विकेट झटके।
ध्रुवराज को नेटलिंक की डायरेक्टर सोनल श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles