16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपाल। ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर आज 19 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज चार मैच खेले गये । आज ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर (1)पहला मैच मीडिया एकादश व जे एल यू  के बीच खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रियान ने 306/2 रन  बनाए अब्दुल ज़मील ने शानदार 137 ,सुशांत शर्मा ने आतिशी 123 रन बनाए ,मीडिया की ओर से मोहन व विवेक ने 1-1 विकेट लिए ।

जवाबी पारी खेलते हुए मीडिया एकादश की टीम 132/10 रन ही बना सकी ,केवल आनन्द रज़क ने 80 रन बनाए, जे एल यू की ओर से सुशान्त ने 4 जबकि यशु चौबे ने 2 विकेट लिए ।

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सुशान्त शर्मा को  मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।

(2)आज प्रतियोगिता का दूसरामैच ज्योतेरदात्या अकादमी व एन सीसीसी के बीच खेला गया ,टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ज्योतेरादित्य अकादमी ने 139/10 रन  बनाए सिद्धार्थ पांडे ने शानदार 64 रन बनाए ।एन सीसीसी की ओर से अनुभव ने 3 विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलते हुए मयंक एन सीसीसी की टीम  122/9 रन ही बना सकी और ज्योतेरादित्य अकादमी 14 रन से मैच  जीत लिया ।एन सीसीसी की ओर से अभिराज ने 29 रन  बनाए ,ज्योतेरादित्य अकादमी की ओर से प्रंकेश ने 2 विकेट लिए।

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सिद्धार्थ पाण्डेय को    मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।

बाबेआली मैदान :-

(3)आज का तीसरा मैच :- सेकंड इंनिंग्स व रियान वाटर के बीच खेला गया ,पहले खेलते हुए रियान वाटर ने 181/6 रन बनाए अभिषेक ने 42 रन  बनाए ,  सेकंड इंनिंग्स की ओर से सागर व प्रयाग ने  मिले 2- 2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए सेकंड इंनिंग्स की टीम 140/10 रन ही बना सागर ने 27 रन व प्रयाग ने 19 रन बनाए , रियान की ओर से ऋषि ने 3 जबकि विशाल व यासिर ने 2- 2 विकेट लिए ।

 रिषि को  मैन ऑफ़ द मैच चुना गया

(4) आज का चौथा मैच :- रेल्वे यूथ व आई पी सी  के बीच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रेल्वे यूथ ने 223/6 रन बनाए पुनीत दाते ने 67 व पलाश ने 47 ,रिज़वान ने 40 रन बनाए ,आई पी सी की ओर से संजोग सिंह ने 3 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए आई पी सी ने 167/10 रन  बनाए संजोग सिंह व सम्मी दीवान ने क्रमशः 52-52 रन बनाए ,रेल्वे यूथ क्लब की ओर से अनुराग ने 3 विकेटजबकि सनी भटनागर व वैभव ने 2-2 विकेट  लिए ।

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए पुनीत दाते को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।

आज खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया मैनिट के खेल संचालक डॉक्टर राजेश मिश्रा व प्रदम्मन मोनू गोहल ने  ,इस अवसर पर उपस्थित थे असीम शुक्ला व हरभान सिंह सेंगर  ।

कल के मैच :- ओल्ड कैम्पियन मैदान (कार्पोरेट ग्रूप के सेमी फ़ाइनल )

(1)जे एल यू विरुद्ध सेकंड इंनिंग्स प्रातः 8-30 बजे

(2) रियान विरुद्ध ओफ़ीसर एकादश  दोपहर 12-30 बजे

बाबेआली मैदान :-

(1)ऐम्स विरुद्ध बरकतुल्लाह विश्वविधालय  8-30 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles