भोपाल |भोपाल के59 वर्षीय अशोक बाथम ने हाल ही में गोवा (वास्को डिगामा) में आयोजित 21 किलोमीटर मैराथन में दूसरा स्थान हासिल किया। मैराथन में लगभग 10 से 12 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह मैराथन 10 दिसंबर को गोवा में आयोजित की गई। यह मैराथन 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की हुई। इसमें भोपाल के ही नितिन यादव ने भी 10 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग की 21 किमी मैराथन में अशोक बाथम ने एक घंटा 49 मिनट का समय निकाला।