नवी मुंबई: डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का रोमांच देखने को मिला, जहां इंडिया मास्टर्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स की शुरुआत धमाकेदार रही। ‘लिटिल मास्टर’ सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने गुरकीरत सिंह मान के साथ मिलकर सिर्फ 7 ओवरों में 75 रनों की साझेदारी कर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। हालांकि, सचिन के आउट होते ही स्टेडियम में कुछ पलों के लिए सन्नाटा छा गया।
इसके बाद युवराज सिंह ने आते ही दूसरी गेंद पर लंबा छक्का जड़कर माहौल फिर से गर्मा दिया। उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए, जबकि गुरकीरत सिंह मान 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 63 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने मिलकर 57 रनों की अटूट साझेदारी निभाई और इंडिया मास्टर्स ने सिर्फ 11.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले, इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड मास्टर्स के कप्तान इयोन मोर्गन को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंडिया के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी। अभिमन्यु मिथुन ने तीसरे ओवर में फिल मस्टर्ड (8) को आउट किया, जबकि धवल कुलकर्णी ने मोर्गन (14) को चलता किया।
इसके बाद टिम एम्ब्रोस (23) और डैरेन मैडी (25) ने 43 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने दो ओवर में दोनों को आउट कर इंडिया को मज़बूती दिलाई। टिम ब्रेसनन (16) ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन कुलकर्णी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड का स्कोर 89/5 हो चुका था और निचले क्रम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। आखिरी ओवरों में क्रिस ट्रेमलेट (16) और क्रिस स्कोफील्ड (18*) की कोशिशों से इंग्लैंड 132/8 के स्कोर तक पहुंच सका, लेकिन यह स्कोर इंडिया मास्टर्स के बल्लेबाजों के सामने छोटा साबित हुआ।
इंडिया के लिए धवल कुलकर्णी ने 3/21 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जबकि अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी ने 2-2 विकेट लिए। विनय कुमार ने भी एक विकेट झटका।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड मास्टर्स: 132/8 (डैरेन मैडी 25, टिम एम्ब्रोस 23; धवल कुलकर्णी 3/21, पवन नेगी 2/16)
इंडिया मास्टर्स: 133/1, 11.4 ओवर में (गुरकीरत सिंह मान 63*, सचिन तेंदुलकर 34, युवराज सिंह 27*)
इंडिया मास्टर्स ने 9 विकेट से मैच जीता।
(दीपक शर्मा -खेल समीक्षक)