22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

ईशांत,साहा,हनुमा के लिए टीम में वापसी करना भी मुश्किल

पिछले कुछ सालों में भारत की टेस्ट टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है तो कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है. इन बदलावों के चलते कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको टीम में अब मौका मिलना मुश्किल दिखाई देता है. ये खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बडे़ मैच विनर माने जाते हैं. लेकिन अब ये खिलाड़ी भारतीय टीम के स्क्वॉड तक में जगह नहीं बना पा रहे हैं.

100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले को नहीं मिल रही जगह

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए अब टीम में वापसी करना भी मुश्किल नजर आता है. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं. टीम इंडिया में अब उनकी जगह युवा गेंदबाजों ने ले ली है.

ऋद्धिमान साहा का करियर लगभग खत्म

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के लिए भी टीम के दरवाजे अब बंद हो चुके हैं. अब टीम में उनके लिए जगह बनाना नामुमकिन के बराबर है. ऋषभ पंत और केएस भरत टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की पहली पसंद है, इस वजह से ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को टीम में अब जगह नहीं दी जा रही है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट में 29.41 की औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं.

हनुमा विहारी टीम में जगह बनाने लिए जूझ रहा ये खिलाड़ी

29 साल के हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भी टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. हनुमा विहारी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हनुमा विहारी पहली पारी में 20 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे. इस मैच के बाद से ही वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. विहारी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles