31.3 C
New Delhi
Monday, May 5, 2025

कंगारुओं ने 11 साल बाद भारत को टी-20 सीरीज में हराया

बेंगलुरु। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे और निर्णायक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. कंगारू टीम ने भारत को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में 3 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद अब मेहमान टीम ने बेंगलुरु में खेले गए निर्णायक टी-20 मैच में भारत को 7 विकेट से हरा कर पहली बार इस देश में टी-20 सीरीज जीती है.

बता दें कि टीम इंडिया आखिरी बार अपनी ही धरती पर टी-20 सीरीज 4 साल पहले हारी थी. 2015 में साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 11 साल बाद भारत को किसी बाइलैटरल टी-20 सीरीज में शिकस्त दी है. कंगारू टीम ने आखिरी बार भारत को 2008 में ऑस्ट्रेलिया में हुई एक मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 से मात दी थी.

दोनों देशों के बीच खेली गई 8 बाइलैटरल टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी टी-20 सीरीज जीत है. 8 बाइलैटरल टी-20 सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 सीरीज में जीत मिली है. वहीं 3 सीरीज ड्रॉ रहीं.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles