वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक हार पर पूर्व कप्तान कपिल देव भारतीय टीम को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी आईपीएल में मिले पैसों से घंमडी हो गए हैं। 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि मतभेद तो सभी में होते हैं, लेकिन उन्हें भूलकर टीम के लिए खेलना होता है।भारतीय टीम को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने ‘द वीक’ से बात करते हुए टीम इंडिया को जमकर लताड़ा।
उन्होंने कहा, “मतभेद तो सभी में होते हैं, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों के बारे एक अच्छी बात यह है कि उनमें काफी आत्मविश्वास है। वो सबकुछ जानते हैं। कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे आ जाने से खिलाड़ी के साथ अहंकार भी आता है। इन क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है। यही बड़ा अंतर भी है।”ज्ञात हो की वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया है।
भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई
पहला वनडे गंवाने के बाद वापसी करते हुए कैरेबियाई टीम ने दूसरे वनडे में भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने दूसरे वनडे में कई प्रयोग किए।मेजबान टीम ने इस हार के साथ न सिर्फ सीरीज में बराबरी की, बल्कि टीम इंडिया के 5 साल से चले आ रहे विजयी रथ को भी तोड़ दिया।
दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑलआउट हो गई। वनडे में भारत 29वीं बार 200 से कम के स्कोर पर ऑल आउट होने वाली पहली टीम बन गई है। इस मामले में टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया।बारबाडोस की पिच पर ईशान किशन को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने पानी मांगते दिखे। ईशान किशन ने 55 रन की पारी खेली। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के वाले बल्लेबाज रहे। इसके बाद शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 24 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।