33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

गंभीर 29 रन पर पवेलियन भेजा, भारत का दूसरा विकेट

गंभीर 29 रन पर पवेलियन भेजा, भारत का दूसरा विकेट
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दो टेस्ट सीरीज जीतकर भारत पहले ही टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर चुका है। इंदौर पर भारत पहली बार कोई टेस्ट मैच खेल रहा है। भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं।
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत का पहला विकेट 26 रन पर ही गिर गया। भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को स्पिनर जीतन पटेल ने अपनी गेंद पर चकमा देते हुए कैच आउट करवाया। विजय ने सिर्फ 10 रन बनाए। दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गंभीर ने थोड़ा निराश जरूर किया। हालांकि उन्होंने 29 रनों की पारी खेली मगर बोल्ट का शिकार बने। बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस मैच में भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया है। गंभीर ने दो साल बाद इस मैच के जरिए टेस्ट टीम में वापसी की है। चोटिल भुवनेश्वर की जगह टीम में तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी मौका दिया गयाहै। न्यूजीलैंड की टीम में एक बार फिर से केन विलियमसन की वापसी हुई है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles