11.1 C
New Delhi
Saturday, January 4, 2025

गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट

आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर विष्णु, मनीष, सिद्धार्थ, ईशाक मुख्य दौर में पहुंचे

भोपाल: भारत के विष्णु वर्धन, मनीष सुरेशकुमार, सिद्धार्थ रावत, इशाक इकबाल, नितीन कुमार सिन्हा, जापान के यूईचिरो इनयूई, कीर्थीवासन सुरेश, माधविन कामथ ने भारतीय टेनिस संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित व गोदरेज प्रापर्टीज लि. एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर एम-25 (पुरुष) 30 हजार डॉलर टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य दौर में प्रवेश किया। एकल वर्ग के मुख्य दौर के मुकाबले मंगलवार सुबह से शुरू होंगे। औपचारिक शुभारंभ बुधवार को दोपहर 3 बजे होगा।

इन्दौर टेनिस क्लब में खेले जा रहे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग दौर के अंतिम मुकाबलों में क्वालीफाइंग दौर के शीर्ष वरीयता खिलाड़ी भारत के मनीष सुरेशकुमार ने भारत के रोहन मेहरा को आसानी से 6-4, 6-0 से हराकर मुख्य दौर में जगह बनाई। चैथी वरीयता प्राप्त ओलंपियन विष्णु वर्धन ने भी अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया और साई कार्तिक रेड्डी को 6-0, 7-6 से हराकर मुख्य दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त सिद्धार्थ रावत ने प्रणव कार्तिक को 6-1, 6-3 से, तीसरी वरीयता प्राप्त ईशाक इकबाल ने धीरज श्रीनिवासन को 6-3, 6-3 से तथा नीतिन कुमार सिन्हा ने हितेश चैहान को 6-2, 6-3 से हराकर मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई किया।
क्वालीफाइंग दौर के अंतिम मुकाबले में जापान के यूईचिरो इनयूई ने भारत के साहेब सोढ़ी को 6-3, 6-4 से, माधवीन कामथ ने पार्थ अग्रवाल को 6-3, 6-0 से तथा कीर्थीवासन सुरेश ने सिद्धांत भाटिया को 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर मुख्य दौर में प्रवेश किया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त इगोर अगफोनोव व ग्रीगोरी उलटफेर का शिकार

मंगलवार से पुरुष युगल के मुकाबले प्रारंभ हुए। शीर्ष वरीयता प्राप्त कजागिस्तान के ग्रीगोरी लोमाकिन व रूस के इगोर अगफोनोव को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। राउंड 16 के इस मुकाबले में भारत के परीक्षीत सोमानी व दक्षिणेश्वर सुरेश ने रोचक मुकाबले में 6-3, 6-4 से पराजित किया। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के प्रज्जवल देव व आदिल कल्याणपुर को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा। राउंड 16 के पहले मुकाबले में फ्रांस के मैथ्यू इरहार्ड व ग्रेट ब्रिटेन के एलेस्टर ग्रे ने देव व कल्याणपुर को कड़े संघर्ष में 6-4, 3-6, 10-6 से हराया।

अन्य मुकाबलों में चिराग दुहान व देव जाविया ने म.प्र. के स्थानीय वाइल्ड कार्ड जोड़ी अर्थव नीमा व यश यादव को 6-2, 6-2 से, जापान के यूईचिरो इनयूई व भारत के सिद्धार्थ रावत ने स्थानीय वाइल्ड कार्ड जोड़ी राघव जयसिंघानी व माधवीन कामथ को 6-1, 6-4 से, साई कार्तिक रेड्डी व यूक्रेन के इरीक वेलशेलबोईम की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भारत के नितिन कुमार सिन्हा व मनीष सुरेशकुमार को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से, यूक्रेन के यूरी झावाकियन व भारत के आर्यन लक्ष्मनन ने वाइल्ड कार्ड प्राप्त यश चैरसिया व जगमीत सिंह की जोड़ी को रोचक संघर्ष के बाद 3-6, 7-6(4), 10-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं भारत के इशाक इकबाल व आर्यन शाह ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए चैथी वरीयता प्राप्त जोड़ी फ्रांस के फ्लोरेंट बाक्स व यूक्रेन के लादस्लेव ओरलोव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। साथ ही उज्बेगिस्तान के सर्गे फोमिन व रूस के मैक्सीम हूकोव ने भारत के सिद्धांत बांठियां व विष्णु वर्धन को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles