भोपाल। आईसीएआई की भोपाल शाखा की ओर से अंकुर क्रिकेट मैदान में खेली गई सीए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में डीसा इलेवन ने आईसीडीएस इलेवन को हराकर खिताब जीता। मैन ऑफ द टूर्नामेंट कृष्णेंद्र कोचर रहे। गोविंद रिणवा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऋषि लोया, अभिषेक जैन बेस्ट फिल्डर, जयश्री दीवान को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गई। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण सांसद आलोक संजर ने किया। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया।