इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की इंदौर जिला स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता 2023-24 के व्यक्तिगत वर्ग में आईईटी यूटीडी डीएवीवी की छात्रा नित्यता जैन विजेता बनी है जबकि टीम वर्ग में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी ) की टीम विजेता बनी। यह प्रतियोगिता श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर द्वारा दि. 4-5 अक्टूबर 23 को उच्च शिक्षा विभाग, म. प्र. शासन के तत्वाधान में आयोजित की गई थी।
यूटीडी टीम में नित्यता जैन ( कप्तान ), खुशी जैन, जूही माथुर, भूमिका कौशिक एवं लावण्या बुगड़े के सराहनीय प्रयासों की वजह से टीम यह खिताब जीतने में सफल रही। नित्यता, खुशी और भूमिका ने अपने सारे 4 में से 4 मुकाबले जीते, जबकि जूही ने 4 में से 2 मुकाबले जीतकर यूटीडी की टीम को विजय दिलाई। होलकर कॉलेज ने द्वितीय एवं सेंट पॉल कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत मुकाबले में भी नित्यता ने अपने सारे 4 में से 4 मैच जीते और विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। जीएसीसी की रूपल सोनी द्वितीय एवं यूटीडी की लावण्या बुगड़े तृतीय रहीं।
व्यक्तिगत मुकाबले में निम्नलिखित खिलाड़ी क्रमानुसार डीएवीवी की इंदौर जिला टीम में चयनित हुए एवं अब वे उसी स्थान पर 6-7 अक्टूबर 23 को डीएवीवी महिला शतरंज संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं ;
1. नित्यता जैन ( कप्तान )
2. रूपल सोनी
3. लावण्या बुगड़े
4. नीति विश्वकर्मा
5. भूमिका कौशिक
6. खुशी जैन
उपरोक्त 6 में से 4 खिलाड़ी यूटीडी के हैं। खिलाड़ियों की सफलता पर डीएवीवी कुलपति डॉ रेणु जैन, आईईटी डीएवीवी के डायरेक्टर डॉ संजीव टोकेकर, डायरेक्टोरेट ऑफ स्पोर्ट्स की डायरेक्टर डॉ सुधीरा चंदेल, दल प्रबंधक डॉ अंकित शुक्ला ने हर्ष प्रकट किया है।