36.9 C
New Delhi
Sunday, May 18, 2025

पर्थ में 6 साल पहले भारत ने खेला था आखिरी टेस्ट मैच, कैसा रहा था इस मैच का हाल

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। हालांकि कुछ खिलाड़ी इंजरी और निजी कारणों की वजह से सीरीज का पहला मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर काफी ज्यादा जिम्मेदारियां होंगी। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। विराट कोहली और टीम इंडिया ने इस वेन्यू पर सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था। जहां विराट कोहली के शतक के बाद भी टीम इंडिया वह मैच हार गई थी।

ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया का आखिरी मैच

टीम इंडिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में साल 2018 में आखिरी और इकलौता मैच खेला था। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 123 रनों का शानदार पारी खली थी। विराट कोहली इस मुकाबले में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। हालांकि विराट कोहली ने शतक के बाद भी टीम इंडिया को उस मुकाबले में 146 रनों से हार गई थी। विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 51 रनों के साथ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे।

कैसा रहा था इस मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 326 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने के लिए आई और वह 283 रनों पर ऑलआउट हो गए। इसी पारी में विराट कोहली का शतक आया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में ऑलआउट होकर 243 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया। जिसे टीम इंडिया चेज नहीं कर सकी और भारतीय टीम 140 रन पर ऑलआउट हो गई। यह साल 2018 में खेली गई टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला था। टीम इंडिया के फैंस इस साल भी विराट कोहली से एक बड़े पारी की उम्मीद कर रही है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles