39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

पवन-विपिन और आर्यन-हर्षुल की जोड़ी फाइनल में

भोपाल। स्थानीय पुलिस जिम्नेशिम हॉल में खेली जा रही 5वीं लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में पवन जैन-विपिन माहेश्वरी, आर्यन-हर्षुल व गुरप्रीत-हार्दिक की जोडियों ने विभिन्न वर्गों के खिताबी मुकाबलों में प्रवेश कर लिया। पुरूष एकल में दूसरी वरीय विकास मिश्रा, चौथी वरीय नील गायकवाड, 45 वर्ष वर्ग एकल में कुलवंत पुरी तथा युगल में कुलवंत पुरी-राजीव सक्सैना की जोडियॉ सेमीफायनल में पहुॅच गई हैं। प्रतियोगिता का आयोजन मप्र पुलिस तथा लाल परेड मैदान स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

शनिवार सायं 6 बजे वीके सिंह, चैयरमैन, पुलिस हॉउसिंग कार्पोरेशन, विजय यादव, एडीजी, एसएएफ तथा संचालक, खेल और युवा कल्याण विभाग, मप्र डॉ एसएल थाउसेन खिलाडियों को पुरस्कृत करेंगें। फायनल मुकाबले प्रातः 10.30 बजे से खेले जायेंगें।

55 वर्ष वर्ग में पवन जैन व विपिन माहेश्वरी ने सलीम व शकील की जोडी ने पहला गेम 21-10 से जीता। दूसरे गेम में पराजित जोडी ने मैच में वापसी का प्रयास किया, लेकिन विजेता जोडी ने अच्छे तालमेल व आक्रामक खेल दिखाकर 21-15 से गेम व मैच अपने नाम कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। बालक अंडर 13 वर्ग के युगल सेमीफायनल में दूसरी वरीयताधारी आर्यन व हर्षुल नारंग ने कश्मकश मुकाबले में आर्य प्रताप व सार्थक की जोडी को पहला गेम 17-21 से पराजित होने के बाद 21-18, 21-19 से शिकस्त दी। वहीं अंडर 15 बालक युगल सेमीफायनल में गुरप्रीत व हार्दिक ने बिना किसी परेशानी के आशीष गुप्ता व मोहित शाह को सीधे गेमों में 21-10, 21-14 से हराकर फायनल में कदम रखा।

पुरूष एकल के क्वार्टर फायनल मुकाबले में दूसरी वरीय विकास मिश्रा को रवि राय के विरूद्ध जीत दर्ज करने में ऐडी चोटी का जोर लगाना पडा। विकास ने यह रोमांचक मुकाबला 21-10, 21-23, 21-14 से अपने नाम किया। चौथी वरीय नील गायकवाड भी तीन गेम 21-14, 16-21, 21-18 में जीतकर सेमीफायनल में पहुॅचे। 45 वर्ष वर्ग में कुलवंत पुरी-राजीव सक्सैना ने हबीब-कमलेश को आसानी से 21-9, 21-14 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की। इस वर्ग में विवेक तत्ववादी-मुकेश सिंह ने गिरीश-उमेश मंघरानी को कडे संघर्ष के बाद 21-18, 24-22 से हराकर सेमीफायनल में कदम रखा।

पुरूष युगल क्वार्टर फायनल
मनीष-रविन्दर चावला विवि निमेष सिन्हा-सुनील प्रजापति 21-12, 21-15
अतुल श्रीवास्तव विवि जयंत विवि आशीष गुप्ता-मोहित शाह 21-10, 21-10

पुरूष युगल 35 वर्ष क्वार्टर फायनल
अशोक कुमार विवि प्रसन्ना हलबे 21-14, 21-12
आदित्य पवार विवि पवन वाधवा 21-18, 21-15

पुरूष युगल 45 वर्ष क्वार्टर फायनल
कुलवंत पुरी विवि प्रभाकर 15-7, 15-14
सुधीर खरे विवि नरेश बागरे 9-15, 15-10, 15-14

पुरूष युगल 50 वर्ष
आजम खान-भरत बतरा विवि अभिजीत देशमुख-समीर सिंह 15-7, 13-15, 15-9

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles