भोपाल। आगामी विश्वविद्यालयीन स्पर्धाओं के लिए चुनी गई बरकतउल्ला विवि की टीम में फ्यूचर टेनिस एकेडमी के दो खिलाडिय़ों रौनक वाधवानी व आलोक हजारे का चयन किया गया है।
फ्यूचर टेनिस एकेडमी, भोपाल के डायरेक्टर आई.के. महाजन ने बताया कि राजीव गांधी कॉलेज स्थित एके डमी पर हुई विश्वविद्यालय के सिलेक्शन ट्रॉयल्स में 7 महाविद्यालयों के 20 से अधिक टेनिस खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें पांच खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। जिसमें एकेडमी के रौनक वाधवानी और आलोक हजारे शामिल है। साथ ही टीम में उदिय यादव, हर्ष पंडोले व निशांत जादौन भी है।
डायरेक्टर आई.के. महाजन ने बताया कि टीम भोपाल में सर्वसुविधायुक्त इस एकेडमी में प्रशिक्षणार्थियों को खेलने के लिए तीन कोर्ट उपलब्ध है। जहां प्रशिक्षणार्थी सुबह व शाम के सत्र में अभ्यास करते है। साथ ही खिलाडिय़ों को फ्लड लाइट में भी अभ्यास कराया जाता है। एकेडमी में प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सके।