30 C
New Delhi
Wednesday, April 9, 2025

बुमराह के पराक्रम से टी 20 मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराया

नागपुर। भारत ने नागपुर में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी और इस तरह भारत ने यह मुकाबला 5 रन से अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में मात्र 8 रनों की दरकार थी और उसके 6 विकेट सुरक्षित थे। लेकिन, बुमराह ने करिश्माई गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में मात्र दो रन दिए और जो रूट तथा जोस बटलर को पैवेलियन की राह दिखा दी।
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी इस रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई और भातर को जरूरत के समय विकेअ दिलाया। नेहरा ने 4 ओवर में 28 रन दिए, जबकि बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन खर्च किए। नेहरा ने तीन विकेट लिए जबकी बुमराह को दो विकेट मिले।

इंग्लैंड को 22 रन पर ही आशीष नेहरा ने लगातार गेंदों पर दो झटके (सैम बिलिंग्स-जेसन रॉय) दिए। इसके बाद अमित मिश्रा ने इयोन मॉर्गन (17) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिला दी। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदों को धुंधला कर दिया था। तभी आशीष नेहरा ने बेन स्टोक्स को एलबीडब्लू आउट कर भारत को अहम मौके पर सफलता दिलायी। इसके बाद भारत ने मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के जबड़े से एकतरह से जीत छीन ली। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर में मात्र तीन रन दिए। इंग्लैंड को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी। आशीष नेहरा ने 19वें ओवर में 16 रन दे दिए और इंग्लैंड जीत के काफी करीब था। लेकिन, बुमराह ने अंतिम ओवर में इंग्लैंड के जमें हुए बल्लेबाजों जो रूट और जोस बटलर को आउट कर भारत के जीत की पटकथा लिख दी। उन्होंने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए। मैच में शानदार 71 रनों की पारी खेलने वाले भातर के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मैन आॅफ द मैच के खिलाब से नवाजा गया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा।

इससे पहले दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया है। मैच में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उन्होंने 47 गेंद में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद ये 71 रनों की पारी खेली। उनके आलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। विराट कोहली ने शुरूआत में अपने हाथ जरूर दिखा लेकिन 21 रन के स्कोर पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। यह भारतीय पारी का पहला विकेट था।

30-kरोमांचक जीत के बाद बोले कोहली- खुद में विश्वास रखना अहम
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को इंग्लैंड पर दूसरे टी-20 में मिली पांच रनों से रोमांचक जीत के बाद कहा कि खुद पर विश्वास करना अहम है। भारत से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई।मैच के बाद कोहली ने कहा, “इस पिच पर शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था। मेरे जाने के बाद लोकेश को समझ में आ गया था कि उन्हें देर तक टिकना होगा। बुमराह और नेहरा ने आखिरी के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया।”

भारत की जीत के नायक बुमराह रहे। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रनों की दरकार थी, लेकिन बुमराह ने इस ओवर में दो विकेट चटकाए और सिर्फ तीन रन दिए। कोहली ने कहा, “नेहरा को पता था उन्हें क्या करना है। बुमराह हर गेंद पर मुझसे पूछते रहे कि मुझे क्या चाहिए। मैंने उनसे कहा कि उन्हें जैसा स्वाभाविक लगे वह करें। मध्यक्रम में स्पिन गेंदबाजों ने भी अच्छा किया।” इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। अब एक फरवरी को बेंगलुरू में होने वाला तीसरा मैच श्रृंखला का निर्णायक मैच होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles