22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

भारतीय टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया

आपने हिंदी फिल्म का एक डायलॉग तो सुना ही होगा – हारकर जीतने वाले को ‘बाजीगर’ कहते हैं. ऐसा ही कुछ क्रिकेट फैंस को याद आया जब एक भारतीय खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को खिताबी हार झेलनी पड़ी. इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ए के खिलाफ मिली हार से भारतीय टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया.भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रविवार का दिन निराशाजनक रहा. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इमर्जिंग एशिया कप-2023 का फाइनल खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 128 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी.

इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 8 विकेट पर 352 रन बनाए. इसके बाद यश ढुल (Yash Dhull) की कप्तानी वाली भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.य़े खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द सीरीज इस बीच एक खिलाड़ी ने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 11 विकेट लिए. जिस खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) हैं. निशांत ने फाइनल मैच में 9 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन देकर 1 विकेट झटका. ये वही निशांत हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक भी मैच में मौका नहीं दिया था.

बांग्लादेश के खिलाफ लिए थे 5 विकेट

निशांत सिंधु ने बांग्लादेश ए के खिलाफ इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में महज 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने नेपाल के खिलाफ इसी टूर्नामेंट के मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किए थे. रोहतक से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी ने 12 लिस्ट ए मैचों में 16 विकेट झटके हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 14 मैचों में 921 रन जोड़े हैं. जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने आईपीएल-2023 के बाद किया, उससे तो ये कहा जा सकता है कि वह सीएसके के टीम मैनेजमेंट को तगड़ा जवाब दे रहे हैं.

दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल

निशांत ने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए क्वार्टर फाइनल मैच में बल्ले से कमाल दिखाया था. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ मैच में 150 रन बनाए और 2 विकेट लिए. इसी के कारण निशांत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. नॉर्थ जोन ने इस मैच को 511 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles