35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

भारत के इरफ़ान ने एशियन 20km रेस वॉक चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज

नोमी (जापान)। भारत के ‘के टी इरफ़ान’ ने एशियाई 20 किलोमीटर पैदल चाल चैंपियनशिप में रविवार को ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।इरफ़ान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब अपना अगला लक्ष्य चार से 13 अगस्त तक लन्दन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना निर्धारित कर लिया है। एक घंटे 20 मिनट 59 सेकंड में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद खुश नज़र आ रहे इरफ़ान ने कहा, ‘अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं था। मैं जापान यही सोच कर गया था कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। ब्रॉन्ज मेडल जीतना निश्चित ही एक सुखद अहसास है।’ कोरिया के किम ह्यून सब ( 1:19:50) ने स्वर्ण और कजाखस्तान के जोर्जी शैको (1:20:47) ने रजत पदक जीता। केरल के 27 साल के इरफ़ान ने कहा, ‘मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य 2020 के टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेना है। उम्मीद करता हूं कि मैं 2020 में ओलंपिक में हिस्सा लेने जापान लौटूंगा। मैं रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाया था लेकिन मैं टोक्यो में जरूर हिस्सा लूंगा। इस सत्र के लिए मेरा लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है और मैं एक घंटे 19 मिनट का समय निकलना चाहता हूं।’
भारतीय पैदल चाल एथलीटों ने ओपन वर्ग में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। देवेंद्र सिंह ने ओपन वर्ग में 1:21:38 के समय के साथ स्वर्ण और गणपति कृष्णन ( 1:24:18) ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में प्रियंका 1:37:42 के समय के साथ चौथे स्थान पर रहीं जबकि शांति कुमारी ने ओपन वर्ग में 1:42:10 के समय के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles