38.7 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

भोजपुर क्लब के देवेंद्र पांचाल ने दस विकेट झटके

भोपाल। भोजपुर क्रिकेट क्लब के 16 वर्षीय मध्यम तेज गेंदबाज देवेंद्र पांचाल ने अंकुर मैदान पर आरसीसी के खिलाफ सभी दस विकेट झटके। उन्हाेंने मात्र 10 ओवर में दो मेडन रखते हुए 34 रन देकर परफेक्ट-10 का कमाल किया है। इसमें उन्होंने आठ खिलाड़ियों के डंडे बिखेरे। जबकि एक कैच आउट और एक एलबीडब्ल्यू के रूप में विकेट झटके हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के आगे आरसीसी टीम 74 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्लब ने इस अंडर-16 मुकाबले की पहली पारी में 156 रन बनाए। हर्षित ने 55 और देवेंद्र पांचाल ने 34 रनों को योगदान दिया। देवेंद्र पांचाल नालंदा पब्लिक स्कूल में दसवीं के छात्र हैं, वे तीन साल से भोजपुर क्लब में कोच विनोद हलवे से प्रशिक्षण ले रहे हैं। जवाब में आरसीसी की टीम 74 रनों पर ढेर हो गई। दिन के बचे खेल में भोजपुर ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 136 बनाते हुए अपनी कुल बढ़त को 218 रनों तक पहुंचा दिया है।
अंकुर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट
भाग्य स्वामी भी झटक चुके हैं सभी 10 विकेट
परफेक्ट टेन की जब भी बात निकलती है तो सबसे पहले नाम देश के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को आता है। कुंबले ने सात फरवरी 1999 को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में सभी दस विकेट झटके थे। और अगर लोकल स्तर की बात करें अंकुर क्लब भोपाल के भाग्य स्वामी ने 2015 में इसी टूर्नामेंट में 10 विकेट झटके थे। डिवीजन स्तर की बात करें, तो उज्जैन के पलाश कोचर ने भेल के खिलाफ 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।
कोच विनोद हलवे के साथ देवेंद्र
देवेंद्र पांचाल
भुवनेश्वर जैसी गेंदबाजी करना चाहता हूं
‘मैं भुवनेश्वर कुमार जैसी स्विंग गेंदबाजी करना चाहता हूं। वो ही मेरे आदर्श हैं। वैसे तो मैं बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेता हूं लेकिन मेरा पूरा फोकस गेंदबाजी पर रहता है। कोच विनोद हलवे मुझे इसमें काफी मदद कर रहे हैं।’ -देंवेंद्र पांचाल

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles