भोपाल। भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा वर्ल्ड आर्चरी के सहयोग से चंडीगढ़ में 16-17 अप्रैल 2019 को आयोजित नेशनल जज सेमिनार अप्रैल में- भोपाल के अमित जैन को नेशनल जज बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। भोपाल से तीरंदाजी मे जज बनने वाले वह पहले व्यक्ति है | उनके अलावा मध्य प्रदेश के दो और व्यक्ति जज बनेअतुल द्विवेदी एवं रेशमी है, यह दोनों ही जबलपुर के है | यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश से किसी का तीरंदाजी जज के रूप मे चयन हुआ हो । इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी राज्यो के कुल मिलाकर लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये थे परंतु भारतीय तीरंदाजी संघ (ए.ए.आई) द्वारा इनमें से सिर्फ 43 प्रतिभागियों को ही परीक्षा के लिए eligible माना गया था। इस सेमिनार का प्रशिक्षण, इजिप्ट-अफ्रीका (Egypt-Africa ) से आये वर्ल्ड आर्चरी के अंतर्राष्ट्रीय जज मिस्टर अहमद कौरा द्वारा दिया गया, तथा कौरा ने एक संपूर्ण चयन प्रकिया का आयोजन किया, जिसमे क्लासरूम थियोरी, पीपीटी, ग्रुप डिस्कशन, प्रेक्टिकल आदि दिया गया उसके पश्च्यात एक परीक्षा भी आयोजित की गई | इस चयन प्रक्रिया से सिर्फ 16 प्रतिभागियों को ही जज के रूप मे उत्तीर्ण घोषित किया गया ।
इस उपलब्थि पर ए०ए०आई० के कोषाध्यक्ष डी के विद्यार्थी, मध्यप्रदेश तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष एम विनोद कुमार, तिरन्द्जी कोच एम प्रमोद कुमार एवं जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष म्रदुल आर्य नेअमित जी को बधाई दी एवं उम्मीद जताई कि इससे मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तीरंदाजों को नई से नई तकनीको की जानकारी एवं प्रशिक्षण मे ओर अधिक सहायता मिलेगी, जिससे कि उनके खेल में ओर अधिक निपुणता आएगी। अमित जैन विगत कई वर्षों से तीरंदाजी से जुड़े हुए है और साथ ही प्रशिक्षण भी देते आ रहे है। हमेशा से उनका उद्देश्य खेल और खिलाड़ियों के विकास के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक के रूप मे व्यक्त्तिव को बनाने का रहा है।