भोपाल। बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश के तत्वधान में एवं जिला बॉल बैडमिंटन संघ भोपाल द्वारा आयोजित 64 वी सीनियर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018-19 जिला भोपाल में 29 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक एकता पुरी खेल मैदान नवीन नगर भोपाल में आयोजित की जा रही है .
इस सीनियर राज्य स्तर प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के भोपाल रायसेन राजगढ़ बुरहानपुर रतलाम बेतूल नीमच इंदौर उज्जैन बालाघाट सिवनी भिंड देवास खंडवा अनूपपुर शाहजहांपुर रीवा जबलपुर सागर ग्वालियर सतना डिंडोरी छिंदवाड़ा शिवपुरी छतरपुर के लगभग 250 पुरुष 250 महिलाएं हिस्सा लेंगी और लगभग 50 पुरुष ऑफिशल्स एवं 50 महिला ऑफिशल्स भी हिस्सा लेंगी I आयोजन सचिव राहुल चौधरी ने बताया की प्रतियोगिता में कई मध्य प्रदेश के बॉल बैडमिंटन खेल के नाम से जाने माने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इस प्रतियोगिता में बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश के महासचिव नौशाद अली जी के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी.
इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी माह 20 फरवरी से 24 फरवरी 2019 तक आयोजित होने वाले 64 वी राष्ट्रीय स्तर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता बैंगलोर कर्नाटका में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश दल नाम से हिस्सा लेंगे I