भोपाल। सागर में खेली जा रही एमपीसीए अंडर-15 एमएम जगदाले ट्रॉफी में सागर और भोपाल के बीच मैच खेला गया। भोपाल के गेंदबाज मयंक अवस्थी की घातक गेंदबाजी ने सागर पर शिकंजा कस दिया। मयंक ने 19.5 ओवर में 6 मेडन ओवर करते हुए 57 देकर 7 विकेट झटके। सागर की ओर से अविरल सिंह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी मयंक की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया।
सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया अविरल ने 83 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली गई। वहीं, शिवेश रावत ने टीम को 10 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। पूरी टीम 42.5 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मयंक के अलावा हर्ष सेन और निहाल शर्मा ने एक-एक विकेट झटका। वहीं, भोपाल की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 45 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। टीम के पियूष ने 44 गेंदों पर 38 और गौरव कुशवाह ने 108 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। सम्यक त्रिवेदी 18 और निहार शर्मा 4 रन बनाकर डटे हुए है।