भोपाल। ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर आज 19 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज चार मैच खेले गये ।
(1)पहला मैच सेकंड इंनिंग्स व जे एल यू के बीच खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सेकंड इंनिंग्स ने 142/8 रन बनाए सागर ने 39 शिवेंद्र ने 34 रन बनाए ,जे एल यू की ओर से रत्नेश फ़ैसल व सुशांत ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए जे एल यू की टीम ने 143/7रन बना कर मैच को सात विकेट से जीतकर फ़ाइनल मैं प्रवेश किया ,सुशांत शर्मा ने 48 व अरशद अली ने 44 रन बनाए, सेकंड इंनिंग्स की ओर से सागर रायकवार ने 3 विकेट लिए ।
मैच में शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए सुशान्त शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
(2)आज प्रतियोगिता का दूसरा मैच रियान वाटर व ओफिसर एकादश के बीच खेला गया ,ओफ़ीसर एकादश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 167/4 रन बनाए सोहैल मसूद ने 85 इदरीस ने 43 रन बनाए रियान वाटर की ओर से रौनक़ ने 4 विकेट लिए ,जवाबी पारी खेलते हुए रियान वाटर की टीम 137/9 रन ही बना सकी ,यासीर ने सबसे अधिक 61 रन बनाए ,ओफ़ीसर एकादश की ओर से नवेद ने 4 जबकि सोहैल मसूद ने 2 विकेट लिए ।म
सोहैल मसूद को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
बाबेआली मैदान :-
(3)आज का तीसरा मैच :- ऐम्स व बरकतुल्लाह विश्वविधालय के बीच खेला गया ,पहले खेलते हुए बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ने 179/5रन बनाए अंकित कुलकरनी ने ने 75 व अखिलेश ने 29 रन बनाए ,ऐम्स की ओर से मोहित ने 2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए ऐम्स की टीम 172/10 रन ही बना सकी रन कीर्ति कुमार ने 60 व नीलेश ने 47 रन बनाए ,बरकतुल्लाह विश्वविधालय की ओर से वीरेन्द्र ने 4 जबकि अंकित कुलकरनी ने 3 विकेट लिए ।
अंकित कुलकरनी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।आज खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वरिष्ठ क्रिकेटर धर्मेश गुप्ता ,मुजीब ऊद्दिन खान ,प्रदीप चतुर्वेदी व औरंगजेब खान ने ।
कल के मैच :- ओल्ड कैम्पीयन मैदान (विभागीय टीमों के सेमी फ़ाइनल )
(1)बरकतुल्लाह विश्वविधालय विरुद्ध नगर निगम 8-30 बजे
(2) डी जी पी एकादश विरुद्ध न्यूज़ भारती दोपहर 12-30 बजे