29.1 C
New Delhi
Saturday, April 5, 2025

महापौर ने किया न्यू अवस्थी स्पोर्ट्स का शुभारंभ

भोपाल। न्यू अवस्थी स्पोर्ट्स का शुभारंभ सुरेन्द्र लैंडमार्क ब्लॉक डी होशंगाबाद रोड पर 28 सितंबर को महापौर आलोक शर्मा ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक धु्रवनारायण सिंह एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। सभी ने दीप प्रज्जवलित कर शॉप का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत दीलिप अवस्थी व वीणा अवस्थी ने किया।
rim_0944इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि अवस्थी स्पोर्ट्स ने खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने अपना विशेष योगदान दिया है। समय-समय पर खिलाडिय़ों को नई-नई वेरायटी की किटें व अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराता रहा है। अवस्थी स्पोर्ट्स की दूसरी ब्रांच खुलने से निश्चित ही होशंगाबाद रोड स्थित आसपास के खिलाडिय़ों को खेल सामग्री खरीदने में मदद मिलेगी। धु्रवनारायण सिंह और जेपी यादव ने भी अवस्थी स्पोर्ट्स और उसके संचालक दिलीप अवस्थी के इस खेल प्रयास की सराहना की। दिलीप अवस्थी स्वंय रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर रहे हैं और खेल के बाद उन्होंने स्पोर्ट्स गुड्स के रूप में अपना कैरियर चुना। उनकी प्रथम शॉप घोड़ा नक्कास पर करीब 15 वर्षों से चल रही है। जबकि द्वितीय शॉप यहां शुरू हुई है। इस शॉप पर टी-शर्ट, लोअर, स्पोर्ट्स गुड्स की संपूर्ण रेंज के साथ ट्रॉफियों की कई नई रेंज मौजूद है। इस मौके पर अतूल शर्मा, जेके मिश्रा, अब्दुल मन्नान, पूर्व क्रिकेटर शांति कुमार जैन, अजय डेविड, समीर मीरिकर, सुशील सिंह ठाकुर, नंद किशोर, सुशील मिश्रा, केजी शर्मा, दीपेश दांगे आदि मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles