भोपाल। मुकेश विश्वकर्मा की सटीक गेंदबाजी की मदद से पत्रिका ने हरिभूमि को चार विकेट से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में राज ने न्यूज वर्ल्ड को नौ विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को पहले मैच में हरिभूमि ने 14.5 ओवर में 61 रन बनाए। मधुर शर्मा ने 13 रन बनाए। मुकेश विश्वकर्मा ने तीन विकेट लिए। भरत और अनिल को दो-दो विकेट मिले। जवाब में पत्रिका ने जरूरी 7.2 ओवर में छह विकेट पर बना लिए। इसमे सुरेश ने 25 और राहुल ने 19 रन बनाए। अभीजीत ने चार विकेट लिए। दूसरे मैच में न्यूज वर्ल्ड ने नौ विकेट पर 99 रन बनाए। इसमें मुकेश ने 28 रन बनाए। जलील ने तीन विकेट लिए। दीपक और आकाश को दो-दो विकेट मिले। जवाब में राज ने जरूरी रन 6.2 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। इसमें धर्मेंद्र ने 47 और दीपक ने 30 रनों की पारी खेली। मुकेश डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें जनसंपर्क के अपर संचालक मंगला मिश्रा और आईईएस ग्रुप के डीन स्टूउेंट वेलफेयर दीपन अधिकारी ने पुरस्कृत किया।
आज का मैच
स्वदेश बनाम न्यूज वल्र्ड
सुबह 9.00 बजे से