40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

म.प्र. सिविल सेवा अखिल भारतीय फुटबाॅल प्रतियोगिता-2018

भोपाल। खेल और युवा कल्याण द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबाॅल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित फुटबाॅल ग्राउण्ड पर पाँच और मोती लाल नेहरू स्टेडियम खेल मैदान पर चार इस प्रकार कुल नौ लीग मैच खेले गए। लीग मुकाबलों के आधार पर आठ टीमों ने क्वार्टर फायनल में जगह बनाई। इसके अंतर्गत पूल ‘ए’ से आरएसबी कौच्चि, पूल ‘बी’ से चण्डीगढ़, पूल ‘सी’ से आरएसबी बैंगलूरू, पूल ‘डी’ से आरएसबी चैन्नई, पूल ‘ई’ से सीएस दिल्ली, पूल ‘एफ’ से हरियाणा, पूल ‘जी’ से छत्तीसगढ़ तथा पूल ‘एच’ से महाराष्ट्र की टीम क्वार्टर फायनल में पहुंची। क्वार्टर फायनल मुकाबले गुरूवार 20 दिसम्बर को खेले जायेगें।

प्रतियोगिता के अंतर्गत टी.टी. नगर स्टेडियम ग्राउण्ड पर आज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मध्य ख्ेाले गए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के चलते मध्यांतर तक दोनों टीम शून्य-शून्य से बराबरी पर रही। दूसरे हाॅफ में भी दोनों टीमें की ओर से कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका और मैच बराबरी पर रहा। लीग मुकाबले में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की टीमें चार-चार अंकों की बराबरी पर रही लेकिन गोल औसत के आधार पर महाराष्ट्र की टीम ने क्वार्टर फायनल में जगह बनाई।

इसी मैदान पर खेले गए अन्य मुकाबलों में केरला ने तमिलनाडू को 5-3 से, हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 5-0 से, छत्तीसगढ़ ने पाण्डूचेरी को 7-0 से परास्त किया।

इसी प्रकार मोतीलाल नेहरू स्टेडियम खेल मैदान पर हुए मुकाबलों में आरएसबी चण्डीगढ़ ने आरएसबी ओडिशा को 3-0 से, आरएसबी चैन्नई ने आरएसबी कर्नाटका को 6-0 से तथा आरएसबी  कौच्चि ने आरएसबी अहमदाबाद को 2-1 से परास्त किया। जबकि आरएसबी बैंगलूरू और आरएसबी हैदराबाद के मध्य खेला गया मुकाबला एक-एक से बराबरी पर रहा।

मध्य प्रदेश सिविल सेवा फुटबाॅल टीम

अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबाॅल प्रतियोगिता-2018 की मध्य प्रदेश टीम इस प्रकार हैः-

गोलकीपर –  दारासिंह यादव (टीम मैनेजर) एवं नन्द किशोर सोनी

डिफेंडर –    कमल पवार, आनंद यादव, अजीत गिल, वासुराजन पिल्लै एवं प्रकाश कटरा

मिडफील्डर – नासिर अंसारी, कुंदन जाटवा, रामसिंह मोहनिया, मुकेश रायकवार एवं रवि विरहा

फारवर्ड –    हसन उद्दीन खिलजी, रजत रोज, मनीष चैहान, विमल देव, अनिल सुवर्णा, मनीष                रजक, अभिनव तालुकरार और मो. साद खान

फुटबाॅल प्रशिक्षक – जे.पी. सिंह

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles