नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही मैच में अर्धशतक ठोक दिया है। यह युवा बल्लेबाज शनिवार को बल्लेबाजी करने उतरा तो उन्होंने बहुत संयम और दिखाया। मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को स्लेज भी करते दिखे लेकिन भटके नहीं। साथ ही उन्होंने केएल राहुल के साथ बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया।
यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने 38वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह जायसवाल का इस साल 10वां अर्धशतक है। जायसवाल ने 50 रन बनाने में 123 गेंदे ली। यह यूं तो जायसवाल के करियर का सबसे धीमा अर्धशतक था लेकिन इसकी अहमियत बहुत ज्यादा है। जायसवाल ने अपनी डिफेंसिव बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का घमंड तोड़ा और फिर शानदार शॉट्स से भी उन्हें जमकर परेशान किया।
मिचेल स्टार्क को किया स्लेज
यही नहीं जायसवाल बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क को स्लेज करते भी दिखे। पारी की शुरुआत में डिफेंसिव खेलते हुए जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया । बेखौफ खेलते हुए स्टार्क को उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से चौका लगाया। मैच के दौरान स्टार्क लगातार बाउंसर से अटैक कर रहे थे। इस बीच जायसवाल ने कहा, ‘गेंद धीमी आ रही है।’ स्टार्क यह सुनकर हंसने लगे थे।
जायसवाल और केएल राहुल ने कायम किया रिकॉर्ड
जयसवाल और केएल राहुल ने भारतीय टीम को सधी शुरुआत दी। इस सदी में यह तीसरा मौका है जब भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मं शतकीय साझेदारी की है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से पहले यह कारनामा आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने किया था। आकाश और सहवाग ने एक नहीं दो बार ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी की। सबसे पहली बार 26 दिसंबर 2003 को मेलबर्न में और फिर उसी दौरे में सिडनी में भी यह कारनामा किया। राहुल और जायसवाल ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में फिर वही कमाल करके दिखाया।