35.6 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

रसेल के धमाके से जीता नाइट राइडर्स, खेली 19 गेंदों में 49 रन की तूफानी पारी

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स  और सनराइजर्स हैदराबाद  के बीच ईडेन गार्डंस स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दिए गए 182 रनों के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने छक्का लगाकर कोलकाता को जीत दिलायी। आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 49 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच हैदराबाद के हाथों से छीन लिया। एक समय कोलकाता की टीम ने 15.3 ओवर में 118 तक अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। उसे जीत के लिए 27 गेंदों में 64 रन की दरकार थी। यहां से आंद्रे रसेल ने अकेले दम मैच का पासा पलटते हुए कोलकाता को जीत दिला दी। आंद्रे रसेल ने सिद्धार्थ कौल के 18वें ओवर में 19 रन और भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर में 21 रन जुटाए।

आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी। शाकिब अल हसन के इस ओवर में शुभमन गिल ने दो छक्के जड़ कोलकाता की जीत सुनिश्चित कर दी। हैदराबाद के लिए शाकिब, संदीप शर्मा, राशिद खान और सिद्धार्थ कौल ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर एसआरएच को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर, विजय शंकर और जॉनी बेयरस्टॉ की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए।

डेविड वार्नर ने एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए 53 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। विजय शंकर ने आखिरी के कुछ ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 24 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टॉ ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने 2 और पीयूष चावला ने एक विकेट लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles