33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

वर्ल्ड कप से पहले आस्ट्रेलिया से हारा भारत

दिल्ली।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और निर्णायक मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से मात देकर 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में 237 रन ही बना सकी। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की भारत में 10 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है।

यह भारतीय टीम की अपने घर में 2015-16 के बाद से पहली वनडे सीरीज हार है। इसी के साथ वह अपने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज दर्ज करने से चूक गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चौथी ऐसी टीम बनी है जिसने शुरुआती दो मैच हारने के बाद सीरीज अपने नाम की हो। ऐसा सिर्फ पांचवीं बार हुआ है, जब किसी टीम ने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद सीरीज जीती हो।

फिंच ने खत्म किया 10 साल का सूखा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने पिछले 10 सालों में भारत में कोई भी सीरीज न जीतने के सूखे को इस बार खत्म कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2009-10 में वनडे सीरीज जीती थी। रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात मैचों की सीरीज में 2-4 से हराया था। 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया आने वाली टीम को भारत ने 4-1 से हराया था।

भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की लीड लेने के बाद भारत कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा था। पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया 0-2 से पिछड़ने के बाद कोई सीरीज नहीं जीत सके थे।

2015 के वर्ल्ड कप के बाद से भारत फाइनल में दो बार हारा था
इतिहास भारत के साथ था। भारत ने पिछले आठ मैचों में से छह बार निर्णायक मैच जीता था। 2015 के विश्व कप से लेकर अब तक भारत फाइनल मैच में केवल दो बार हारा। दक्षिण अफ्रीका से 2015-16 में (3-2 से) और पिछले साल (2018) इंग्लैंड से (2-1 से)। अब घरेलू सीरीज में भारत को एक बार फिर से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रन से हराया
फिरोजशाह कोटला में केवल दो बार (1982 और 1996) ही कोई टीम 250 से अधिक का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर पाई। ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहा और केवल चार विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरे भारत के लिये 273 रन का लक्ष्य पहाड़ जैसा बन गया।

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए। अंत में भुवनेश्वर कुमार ने 46 और केदार जाधव ने 44 बनाकर सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।

मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 100 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रनों की पारी खेली। ख्वाजा ने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। हैंड्सकॉम्ब ने 60 गेंदें खेली। उनकी पारी में चार चौके शामिल थे। कप्तान एरॉन फिंच ने 43 गेंदों पर 27 रन बनाए।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट। कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा ने 46 रन देकर तीन जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles