भोपाल। चीन के तेगंडू में इन दिनों चल रहे विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के स्टार खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने दस मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत और टीम इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीत लिया है.इसके पहले यहां पर ऐश्वर्य ने 50 मीटर थ्री पोजीशन व्यक्तिगत एव टीम स्पर्धा में स्वर्ण एव कांस्य पदक पर निशाना लगाया। इस तरह ऐश्वर्य प्रताप इस स्पर्धा में अब तक तीन स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीत गए हैं.यह ऐश्वर्य का ऐतिहासिक प्रदर्शन है. यह उनका वर्ल्ड लेवल पर जीता गया आठवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले उन्होंने चार गोल्ड आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में और एक गोल्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता है।
मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर
ऐश्वर्या के पदक जीतने पर मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर है. उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर मेँ अध्ययनरत हैं।मध्यप्रदेश से 11 अलग-अलग विधाओं के खिलाड़ी चेगंडू (चीन) में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इसमें नौ खिलाड़ी मध्य प्रदेश की विभिन्न अकादमी से हैं।