भोपाल। सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर में इंटर स्कूल सब जूनियर चैंप्स खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज यहां इंद्रजीत मौर्य प्रधान संपादक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नेशनल स्पोर्टस टाइम्स ने किया। इस मौके पर सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर की डीन सुश्री मधुबाला चौहान, प्रिंसिपल सुश्री श्रद्धा कानूनगो, वाइस प्रिंसिपल सुश्री जयश्री इंदौरिया सहित भारी संख्या में खिलाड़ी एवं उनके कोचेस मौजूद थे। प्रतियोगिता में 23 से 25 जनवरी तक क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, योग, टेबल टेनिस, जूडो, बोलिंग आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भोपाल के कई स्कूल भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में आज सभी खेलों के क्वार्टर फाइनल तक के मुकाबले हुए जिसमें नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रजीत मौर्य ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों आप सभी में बहुत खेल प्रतिभा शामिल है जिसे आप मैदान में दिखाते हुए मेडल जीतकर अपने-अपने स्कूल, प्रशिक्षक और माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि खिलाड़ियों को मोबाइल से एकदम दूर होना चाहिए केवल मैदान पर ही फोकस करना चाहिए तभी खेल में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए एजुकेशन भी बहुत जरूरी है इसलिए बच्चे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान लगाए।
सुश्री मधुबाला चौहान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पूरी लगन और मेहनत से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें और पदक जीते हम आपको स्कूल में सभी तरह की खेल सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं और आपको किसी भी तरह की परेशानी इस प्रतियोगिता में नहीं आने देंगे। इसके पूर्व स्कूल की प्रिंसिपल श्रद्धा कानूनगो ने कार्यक्रम के अतिथि इंद्रजीत मौर्य का स्वागत किया व स्वागत भाषण दिया। इस दौरान सागर पब्लिक स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम पेश करते हुए सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन भी स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने ही किया।
इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन और खेल भावना विकसित करना है। इस खेल महोत्सव में 24 स्कूलों के 1400 बच्चे भाग ले रहे है। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, बास्केटबॉल आदि खेलों को शामिल किया गया। इसमें 10 वर्ष से कम आयु के छात्र और छात्राएं हिस्सा ले रहे है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है जिसका समापन 25 जनवरी को किया जाएगा जिसमें सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।