भोपाल। सिविलियन ने आर्मी टीम को हराकर गोल्फ संरक्षक कप (पेट्रॉन कप) पर कब्जा जमा लिया। जिसमें सिविलियन ने 5.5 और आर्मी ने 3.5 अंक हासिल किए। गत दिवस सुल्तानिया इंफेंट्री ऑर्मी गोल्फ कोर्स में आयोजित वार्षिक आर्मी-सिविलियन गोल्फ मुकाबले खेले गए। इससे पहले 2012 और 13 में सिविलियन टीम तथा 2014-15 में आर्मी टीम विजेता रही है। कैप्टन सुजॉय नादिर और कर्नर एनजे सिंह ने सर्वाधिक अंक बनाए। गोल्फ स्पर्धा में विजय यादव (डीजी, ईओडब्ल्यू), विनोद बख्शी, राशिद अली, आशीष ग्रोवर, सुजॉय थाउसेन, रनोंजय डावर, सतजीत मेहरा, जगजीत कालरा, डॉ. राजेश शर्मा और विवेक मारवाह ने शानदार प्रदर्शन किया।
ये हुए पुरस्कृत : विशाल मरवाह लंबी ड्राइव, सुजॉय थाउसेन सीधी ड्राइव, कर्नल अनिल कोठियाल को सबसे अधिक बर्डी, एस जी दिलबाघी परफेक्ट शॉट शामिल हैं।
विजय यादव, डीजी (ईओडब्ल्यू) ले.जनरल चेरिल मेथिसन, जीओसी सुदर्शन चक्र कोर्प्स से संरक्षण कप खिताब प्राप्त करते हुए।