भोपाल। आल सेंटस कॉलेज पर खेली गई सेंटस इंटर कॉलेज क्रिकेट ट्रॉफ़ी में बीएसएसएस ने फाइनल मुकाबले में एसेक्ट को 9 विकटो से हराया। आज आल सेंटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 96 रनों पर सिमट गई थी। सेंटस की ओर से राहुल और नवीन ने 19 ,19, रन बनाए बीएसएसएस के मुद्दसर ने 3 ओर आकाश ने 2 विकेट लिए 96 का आसान लक्ष्य को अम्बर हसन की आतिशी अर्द्ध शतकीय पारी ने मैच को आसान कर दिया।
अम्बर ने 64 ओर यासिर ने 17 रन बनाए आल सेंटस के रोहित ने 1 विकेट लिया फाइनल का पुरस्कार वितरण एसपीजी ग्रुप के अरुणेश्वर सारँग सिंह देव(बाबा) साहब ने किया इस मौके पर नासिर इस्लाम जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा जुनेद किदवई इसरार उमर बाबा जावेद अख्तर मजीद रज़ा योगेश यादव आवत मकोरिया मौजूद थे।
विजेता,बीएसएसएस, उप विजेता आल सेंटस,मैन आफ द मैच अम्बर हसन,मैन आफ द टूर्नामेंट मुद्दर आलम,बेस्ट बोलर प्रत्यंशु,बेस्ट बट्स मैन अम्बर , बेस्ट फील्डर आकाश,रहे सभी अतिथियों का आयोजन सचिव अनवर उस्मानी आभार व्यक्त किया।