39.2 C
New Delhi
Friday, May 16, 2025

सेंट माइकल अकादमी ने जीती नेटलिंक-बीएसएनएल अंडर14 ट्रॉफी

भोपाल। सेंट माइकल अकादमी ने फाइनल मुकाबले में एनसीसीसी को 140 रनों से हराकर ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए आस वैलफेयर सोसायटी और भोपाल क्रॉसफिट द्वारा आयोजित नेटलिंक-बीएसएनएल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। सेंट माइकल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 224 रनों का स्कोर बनाया। ओपनर बल्लेबाज आयुष यादव ने 54 रन, विक्रांत सरोदिया ने 45 और हर्ष ने 32 रनों की पारी खेली। एनसीसीसी की ओर से जैद खान ने 3 और प्रियांशु ने 2 विकेट झटके। जवाब में एनसीसीसी की टीम 84 रनों पर ढेर हो गई। उनकी ओर से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे मीत त्रिपाठी ने 19 और दीपक ने 12 रनों की पारी खेल सके। जबकि बाकी बल्लेबाज आते और जाते रहे। सेंट माइकल की ओर से शादाब ने 3 विकेट और शुभम ने 2 विकेट लिए। जबकि विक्रांत ने एक विकेट लिया। विक्रांत सरोदिया मैन ऑफ द फाइनल चुने गए। पुरस्कार वितरण अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद और एडीजी सुशोभन बेनर्जी ने किया। इस मौके पर सीईओ नेटलिंक अनुराग श्रीवास्तव, एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंहदेव, चीफ कोच सेंट माइकल सै.मो.शकील खान, रणजी खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा आयोजन प्रमुख सतीश कुमार और दीपक भावसर उपस्थित रहे।
पुरस्कृत खिलाड़ी- बेस्ट बैट्समैन- आयुष यादव, सेंट माइकल, बेस्ट बॉलर- जैद खान और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- मीत त्रिपाठी(दोनों एनसीसीसी), विकेट कीपर- आयुष यादव सेंट माइकल, बेस्ट फील्डर- शोएब अख्तर मयंक अकादमी, उभरते खिलाड़ी- सरकार श्रीवास्तव रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles