भोपाल। हेमंत जोशी (52 गेंद 75 रन) के शानदार अर्धशतक की मदद से नवदुनिया ने दैनिक जागरण को 16 रनों से हराकर 24वें आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में विजयी आगाज किया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में नवदुनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बनाए। इसमें हेमंत ने 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। जबकि सत्येश श्रीवास्तव ने 32 रनों का योगदान दिया। जागरण की ओर से कप्तान मृगेंद्र सिंह ने दो और प्रभात ने 1 विकेट झटके। जवाब में जागरण की टीम 19.3 ओवर में 148 रनों तक पहुंच पाई। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज आनंद रजक ने 74 रनों की पारी खेली। जबकि रामेंद्र सिंह ने अविजित 20 रनों का योगदान दिया। नवदुनिया की ओर से सत्येश श्रीवास्तव ने तीन विकेट लिए। जबकि ललित कटारिया और शिव सिंह ने दो-दो विकेट झटके। अमित शुक्ला और प्रभात शुक्ला को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा। हेमंत जोशी राधारमन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें परिवहन आयुक्त डा. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।
कल के मैच
न्यूज वर्ल्ड बनाम हरिभूमि
सुबह 9.00 बजे से
कुशल प्रिंटर्स बनाम मेट्रो पोस्ट
दोपहर 12.00 बजे से