20.8 C
New Delhi
Saturday, May 3, 2025

हीरो आई-लीग का 11वां संस्करण 25 नवंबर से, 3 नई टीमें शामिल

नई दिल्ली। भारत की शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग हीरो आई-लीग के 11वें संस्करण की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है। इस साल इस लीग में तीन नई टीमें शामिल होंगी। इस बार इस लीग में तीन राज्यों की तीन नई टीमों को शामिल किया गया है। इस लीग का समापन अगले साल छह मार्च को होगा। इस साल इस लीग में कुल 10 टीमें शिरकत करेंगी। लीग में तीन नई टीमें-गोकुलाम केरला (कालीकट), नेरोका एफसी (मणिपुर) और इंडियन एरॉज (नई दिल्ली) शामिल हुई हैं। नई टीमें के शामिल होने से भारत में व्यापक रूप से फुटबॉल लीग का प्रचार होगा। हीरो आई-लीग के नए संस्करण में खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी खबर है। इसमें विजेता क्लब के लिए पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये रखी गई है, वहीं उप-विजेता को 60 लाख रुपये, तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 40 लाख रुपये और चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इस लीग में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलेपमेंट टीम-इंडियन एरॉज इस साल वापसी कर रही है। इसके जरिए, लीग के मैच राजधानी दिल्ली में भी खेले जाएंगे। दिल्ली की टीम इंडियन एरॉज का कोच हाल ही में विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारत की अंडर-17 टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन डे माटोस को बनाया गया है। इस टीम में भारत की अंडर-17 और अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles