36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

13वीं सेंट माइकल क्रिकेट लीग: समीर की तूफानी पारी से सेंट माइकल सेमीफाइनल में

भोपाल। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज समीर कुरैशी 75 के तूफानी अर्धशतक की मदद से सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने आईपीसी को आठ विकेट से हराकर 13वीं सेंट माइकल क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेेश कर लिया है। बाबे आली मैदान पर सोमवार को खेले गए ग्रुप के अंतिम लीग मुकाबले में आईपीसी ने पहले खेलातो हुए 132 रन बनाए। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव ने 36 और संजोग सिंह 19 रन बनाए। सेंट माइकल की तरफ से दानिश रेन ने चार विकेट झटके। सोहेल मसूद एवं अतुल कुशवाह को 2-2 सफलताएं मिलीं। जवाब में सेंट माइकल ने जरूरी रन दो विकेट पर बना लिए। समीर कुरैशी ने नाबाद 75 रन की पारी खेली। अतुल कुशवाह के 29 रनों का योगदान दिया। समीर मैन आफ द मैच रहे। उन्हें वार्ड 20 के पार्षद संजीव गुप्ता और भाजपा नेता शाहिद हसीब ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles