भोपाल। एमएमजी क्लब ने सानू क्लब को नौ विकेट से हराकर विधायक विश्वास सारंग ट्रॉफी टेनिस बाॅल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। गोविंदपुरा रामलीला मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में शानू क्लब ने आठ ओवर के खेल में 37 रन बनाए। जवाब में एमएमजी क्लब ने जरूरी रन 4.3 ओवर में मात्र एक विकेट पर बना लिए।अजीत मैन आफ द मैच रहे। उन्होंने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव ने पुरस्कृत किया। इसससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने किया। इस दौरान आयोजन सचिव शारिक अहमद भी मौजूद थे।