भोपाल| भारतीय खेल प्राधिकरण के भोपाल सेंटर में संचालित नेशनल एथलेटिक्स अकादमी की खिलाड़ी मुनीता प्रजापति ने 15वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। बड़ोदरा में चल रही चैंपियनशिप के दूसरे दिन मुनीता प्रजापति ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए 5000 मीटर रेस वॉक में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इसे पूरा करने में 25:04:24 मिनट का समय लिया। इस इवेंट में पंजाब की बलजीत कौर (25:09:24) को रजत और हरियाणा की ज्योति (26:27:17) को कांस्य पदक मिला।