भोपाल।16वी वर्ल्ड ताईक्वान्डों वेटरन कलचर एक्सपो अन्तराष्ट्रीय ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में मास्टर लक्ष्मण गुरूगं ने गोल्ड मैडल जीतकर भोपाल व मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। लक्ष्मण गुरूगं का चयन 17 से 22 अगस्त 2023 तक साउथ कोरिया के मुजू में खेली गई अन्तराष्ट्रीय ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में चयन हुआ था।मास्टर गुरुंग ने स्पर्धा में 1-वियतनाम, 2- जापान और फाइनल में मलेशिया के खिलाड़ी को हराकर भारत के लिए गोल्ड जीता और देश का नाम रोशन किया।भोपाल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
लक्ष्मण गुरूगं वर्तमान में 5वी डन ब्लेक बेल्ट भेल खेल प्राधिकरण भोपाल में ताईक्वान्डों कोच के पद पर कार्यरत है। मास्टर लक्ष्मण गुरूंग का चयन मुम्बई की प्रसिद्ध मार्शल आर्ट संस्था कोरियन कमवेट मार्शल आर्ट अकादमी की ओर से सीनियर वर्ग के ओवर 74.कि.ग्रा. भार वर्ग की प्रतियोगिता के लिये हुआ था। लक्ष्मण गुरूगं ने इस 16th World Taekwondo अतंराष्ट्रीय ताईक्वान्डों प्रतियोगिता के लिये एक वर्ष पूर्व ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया था।