36.2 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

2018 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

दुबई। भारत ने बुधवार को खेले गए एशिया के ग्रुप ए के दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली बड़ी हार का बदला चुका लिया। भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 162 के स्कोर पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवर में ही 163 का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अर्धशतक मारा।
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 52 रन मारे। उन्होंने 6 चौके और तीन शानदार छक्के जड़े। रोहित के बाद, ओपनर शिखर धवन ने 46 रनों पारी खेली। धवन ने 6 चौके और एक छक्का मारा। दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू 31-31 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी को सिर्फ 162 रन पर ढेर कर दिया। भारत के लिए केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा बुमराह को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 47 और शोएब मलिक ने 43 रनों की पारियां खेलीं। मैच में चोट के कारण हार्दिक पांड्या पिच पर गिर गए जिसके बाद उन्हें बाहर ले जाया गया।
मैच के तीसरे ओवर में ही पाक को तगड़ा झटका देते हुए इमाम उल हक को आउट किया और फिर भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले खतरनाक फखर जमां को भी पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि इसके बाद बाबर आजम (47) और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (43) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की लेकिन चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आजम को बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथा झटका दे दिया।
आजम के आउट होने के बाद कप्तान सरफराज अहमद (6) भी सस्ते में चलते बने। उन्हें पार्ट टाइम आफ स्पिनर केदार जाधव ने आउट किया। पाकिस्तान ने शोएब मलिक के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया। मलिक को अंबाती रायुडू ने रन आउट किया। पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट आसिफ अली (9) के रूप में 110 के स्कोर पर और सातवां विकेट शदाब खान (8) के रूप में 121 के स्कोर पर गंवाया। फहीम अशरफ 44 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर टीम के 158 के स्कोर पर आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हसन अली ने एक और मोहम्मद आमिर ने नाबाद 18 रन बनाए।
भुवी ने तलवार से काटा केक
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर बुधवार को एशिया कप के ग्रुप-ए का मैच खेला गया। भारत ने मैच आठ विकेट से जीत लिया और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया जब रात में टीम होटल लौटी, तो जीत का जश्न मनाया गया। मैन ऑफ द मैच चुने गए भुवी ने तलवार से केक काटा।
आंख खोलने वाला था ये मैच कप्तान सरफराज अहमद
करारी हार पर पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने पहले पांच ओवरों में दो विकेट गंवाए और इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे और मैच में वापसी नहीं कर सके। आप कह सकते हो कि हमने खराब बल्लेबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘बाबर आजम को छोड़कर हमने आसानी से विकेट गंवाए। इसलिए हमें देखना होगा कि भविष्य में कैसी बल्लेबाजी करनी है। हमने दो स्पिनरों के लिए तैयारी की थी लेकिन तीसरे स्पिनर (जाधव) ने हमारे विकेट निकाले। सुपर फोर से पहले ये आंखे खोलने वाला मैच रहा।’ बता दें कि पाकिस्तान की सलामी जोड़ी सहित तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles