भोपाल। भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में इंटर प्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट 24 सितंबर से तात्या टोपे स्टेडियम में अायोजित किया जा रहा है। इसे इस बार अखिल भारतीय स्वरुप दिया गया है। इसमें जयपुर, रायपुर ग्वालियर और इंदौर के भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनकी स्वीकृति आयोजन कमेटी को मिल चुकी है।आयोजन सचिव नवेद इशरत ने बताया कि हर साल बैडमिंटन में 100 से अधिक खिलाड़ी खेलते रहे इैं। इस बार यह संख्या और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों की अावास व भोजन व्यवस्था कमेटी की ओर से रहेगी। इसमें महिला/पुरुष एकल युगल और मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें सिर्फ और सिर्फ मीडिया से जुड़े लोग ही हिस्सा ले सकते हैं।