32.4 C
New Delhi
Saturday, April 5, 2025

21वां नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल पुरस्कार समारोह अब 7 नवंबर को

भोपाल। 21वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) खेल पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन अपरिहार्य कारणों से अब 7 नवंबर-2016 को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह कार्यक्रम 21 अक्टूबर-2006 को किया जाना था।
खेल पत्रिका नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के संपादक इन्द्रजीत मौर्य ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि यह समारोह पहले 21 अक्टूबर को तय किया गया था, लेकिन किसी कारणवश अब यह समारोह 7 नवंबर-2016 को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। समारोह में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभा खिलाड़ी, प्रशिक्षक, लाइफटाइम, खेल प्रमोटर्स, खेल पत्रकार व फोटोग्राफर एवं स्कूल, कॉलेज व अन्य खेल संस्थान पुरस्कार से खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनएसटी प्रदेश के खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और खेल से जुड़े लोगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित करता आ रहा है। इस वर्ष यह 21वां समारोह आयोजित किया जाएगा। जबकि खेल पत्रिका नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स ने हाल ही में अपने 23वें वर्ष में प्रवेश किया है। गत वर्ष इस खेल समारोह का आयोजन 16 अक्टूबर को किया गया था, जिसमें ओलंपियन सुशील कुमार सहित प्रदेश की कई खेल हस्तियां सम्मानित हुई थीं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles