भोपाल। 21वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता 26 अगस्त से आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता तात्या टोपे स्टेडियम में खेली जाएगी। भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वाधान में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में मीडिया से जुड़े करीब 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। इसमें पुरुष एकल, युगल, महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें एक ओपन केटेगिरी में होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे खेल संचालक उपेंद्र जैन और रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी करेंगे। इसमें प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। इच्छुक खिलाड़ी आयोजन प्रमुख नवेद इशरत, अब्दुल अजीज मुन्ने और इंद्रजीत मौर्य से संपर्क कर सकते हैं।