भोपाल।22वां आईईएस ग्रुप इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता का उदघाटन सुबह 9.15 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री एकादश और पत्रकार इलेवन के बीच 20-20 ओवर का एक प्रदर्शन मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की घोषणा उदघाटन के बाद मैदान पर ही की जाएगी। टूर्नामेंट कुल 42 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतिष्ठित 12 टीमें लीग खेलेंगी। जबकि 32 टीमें एक नाकआउट राउंड खेलकर सेमीफाइनल और फिर फाइनल तक पहुंचेंगी। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। सुबह 9.00 बजे से लीग राउंड के मैच होंगे। जबकि दोपहर 12.00 बजे नाकआउट राउंड होंगे। प्रत्येक मैच 20-20 ओवर के होंगे। सभी मैच सफेद पोशाक में लाल गेंद से खेले जाएंगे। दोनों मैचों के मैन आफ द मैच खिलाड़ी को प्रतिदिन डीजिआना ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। टूर्नामेंट का समापन 29 जनवरी को होगा।