भोपाल। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त व राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आज 29 अगस्त 2017 को ऐषबाग स्टेडियम, भोपाल में बालक व बालिकाओं का मै़ित्रय हॉकी मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा स्वं. मेजर ध्यानचंद को स्मरण कर उनकी तस्वीर पर फूल-माल्यार्पण किया तथा जिला खेल अधिकारी, भोपाल द्वारा स्वं. मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर लड्डूओं का वितरण किया गया।
खिलाड़ियों से परिचय पूर्व ओलम्पियन हॉकी खिलाड़ी समीर दाद, अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद युसुफ एवं जिला खेल अधिकारी जोस चाको द्वारा लिया गया । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा वर्ष 2016-17 में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले 236 बालक/बालिका खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रषस्ति पत्र प्रदाय किये गये तथा विजेता/उपविजेता बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया तथा प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।